परीक्षाएं व् मूल्याङ्कन कार्य स्थगित !

इस बार सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकेगा। ये स्कूल अब 15 जून से ही खुल सकते हैं। वजह यह है कि मौजूदा हालात के कारण 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। भोपाल जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा स्कूली विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 31 मार्च तक होने वाली 10वीं, 12वीं कक्षा के पेपर स्थगित कर दिए थे। 20 मार्च से शुरू होने वाला 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के मूल्यांकन की तारीख अभी तय नहीं हो सकी। इन सभी व्यवस्थाओं का असर नए सत्र पर पड़ेगा। पिछले साल स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया था।




अब 1 अप्रैल के बाद होने वाले पेपर भी स्थगित
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉक डाउन का असर प्रदेश की परीक्षाओं पर भी होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के 1 अप्रैल के बाद होने वाले पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं, मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि अगले आदेश तक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन स्थगित रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 31 मार्च तक होने वाले 10वीं-12वीं के पेपर स्थगित किए गए थे।