बोर्ड परीक्षा व् मूल्यांकन को लेकर बोर्ड ने स्थिति स्पष्ट करी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शेष विषयों की परीक्षा के बारे में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने स्पष्ठ किया है कि इन हालातों में सभी पेपर आयोजित कराना संभव नहीं होगा इसलिए केवल महत्वपूर्ण पेपर से आयोजित किए जाएंगे। जो पेपर ड्रॉप किए जाएंगे उनमें स्टूडेंट्स को कितने अंक दिए जाएंगे इसका फैसला बाद में होगा।


वर्तमान की परिस्थिति को देखते हुये मण्डल की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी की शेष बची परीक्षायें कराया जाना संभव नहीं है। केवल उन्हीं विषयों की परीक्षायें मण्डल द्वारा आयोजित की जावेगी जिन विषयों में छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु अत्यंत आवश्यक है अन्यथा उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। जिन विषयों की परीक्षायें आयोजित नहीं की जावेंगी उनके मूल्यांकन/अंक योजना पृथक से निर्धारित की जावेगी। 


कोरोना बीमारी की गंभीरता को देखते हुये लॉक डाउन समाप्ति की तिथि के पश्चात् 10 दिवस उपरान्त, मध्यप्रदेश शासन व उच्चस्तर पर विचार-विर्मश उपरान्त मण्डल की शेष परीक्षाओं के आयोजन की तिथि का निर्धारण किया जावेगा


मण्डल द्वारा परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य दिनांक 21.03.2020 से प्रारभ किया जाना था परंतु लॉक डाउन के कारण मूल्यांकन भी स्थगित कर दिया गया है। लॉक डाउन समाप्ति की तिथि के पश्चात् 03 दिवस के उपरान्त उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी प्रांरभ कराया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी