होम मूल्याङ्कन से शिक्षकों की चिंता बढ़ी !

मध्यप्रदेश में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के होम वैल्यूएशन का कार्य शिक्षकों के लिए जानलेवा हो सकता है। जहां एक और सरकार लोगों की जान बचाने के लिए लॉक डाउन कर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग अपने ही कर्मचारियों को कोरोनावायरस से संक्रमण के खतरे में डाल रहा है। गौरतलब है कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने होम वैल्यूएशन  कराने का निर्णय लिया है रेड जोन के जिलों को छोड़कर प्रदेश के शेष जिलों में गृह मूल्यांकन के निर्देश भी प्रसारित किए जा चुके हैं। जब कुछ जिलों में मूल्यांकन कार्य स्थगित रखा गया है तो कैसे पूरे प्रदेश में एक साथ परीक्षा परिणाम घोषित होगा। 


शिक्षकों के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं और बंडल के माध्यम से उनके घरों तक वैश्विक महामारी का संक्रमण पहुंचने का बड़ा खतरा बना हुआ है। साथ ही जिन जिलों में महामारी फैली है वहां से आने वाली उत्तर पुस्तिकाएं ट्रांसपोर्टेशन रास्ते में की गई लापरवाही, सही तरीके से यदि सैनिटाइजेशन नहीं किया गया तो यह स्थिति और भी गंभीर रूप से बढ़ जाएगी। हालाँकि सरकार द्वारा सामुदायिक संक्रमण और स्टेज 3 की आशंकाएं जताई जा रही हैं और अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं।