माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक एवं कक्षा 9 व 11 के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया।
कक्षा 10 वी व् 12 वी की बोर्ड परीक्षा के भी यह पेपर शेष रह गए थे :-
कक्षा 10वीं के बाकी पेपर - विशिष्ठ भाषा -द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी
कक्षा 12वीं के बाकी पेपर - बायोलॉजी - हायर मैथेमेटिक्स - बायोटेक्नोलॉजी - रसायनशास्त्र - अर्थशास्त्र - राजनीति शास्त्र - शारीरिक शिक्षा - भूगोल - बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंस
संभावना यही जताई जा रही है कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बचे हुए पेपर 15 अप्रैल को लॉक डाउन खुल जाने के बाद मई महीने के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएं। इसके बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। पूर्व अनुभव के अनुसार जून 2020 के सेकंड वीक तक मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा सकता है। जून 2020 के लास्ट वीक में रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। हालाँकि अभी कोई भी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन 15 अप्रैल के बाद यही परिस्थिति बनती दिखाई दे रही है।
परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से होने वाला था, लेकिन इसे भी 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में अगर मई माह में मूल्यांकन कार्य शुरू होगा तो जून तक चलेगा। वर्तमान परिस्थिति के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करना संभव नहीं होगा, क्योंकि परीक्षाओं से लेकर मूल्यांकन कार्य में देरी होगी। इस बार दोनों कक्षाओं में साढ़े 19 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। दोनों कक्षाओं की करीब 1 करोड़ 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होगा। यह मूल्यांकन कार्य तीन चरणों में सम्पन्न होगा।