जिस तरह कोविड-19 के कारण उपजी परिस्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया उसी तरह स्कूली शिक्षा विभाग भी स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में छाया गतिरोध को समाप्त करने के लिए जनरल प्रमोशन का पैकेज जारी करने में लगा हुआ है। पहले कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने के लिए जनरल प्रमोशन दे दिया गया। यह नियम शासकीय के साथ अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों पर भी लागू रहेगा। इसी के साथ अब कक्षा 9 वीं व 11 वीं के पूरक पात्रता प्राप्त विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया। इस तरह केवल अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस पैकेज का लाभ नहीं मिलेगा।
पैकेज की इस श्रेणी मे सबसे ज्यादा प्रतीक्षा बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10वीं व 12वीं की हो रही है। लाॅकडाउन के पूर्व कक्षा 10वीं व 12वीं के कुछ प्रश्न पत्र शेष रह गए थे। वर्तमान परिस्थिति में ऐसा प्रतीत हो होता है कि अब वे प्रश्न पत्र होना संभव नहीं है। जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा हो चुकी है उनकी कापियों का मूल्यांकन रेड जोन के जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में बडी तेज गति से हो रहा है।
बहरहाल अब बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर शेष प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन को लेकर जो नीति बनेगी उसके हिसाब से ही बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो सकेगा।
शिक्षा विभाग के लिए जनरल प्रमोशन का पैकेज